Gorakhpur: शपथ से पहले आज गोरखपुर में मनेगा भव्य होली उत्सव, योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में निकलेगी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा
योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में आज भव्य होली उत्सव का आयोजन हो रहा है. सुबह 8.30 बजे योगी की अगुवाई में भगवना नरसिंह की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर (Gorakhpur) में आज भव्य होली उत्सव का आयोजन होगा. सुबह 8.30 बजे भगवान नरसिंह (Lord Narsingh) की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व फायरब्रांड भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करेंगे. वे गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की मेगा जीत के बाद गढ़ का यह उनका पहला दौरा है. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद निकलने वाली शोभा यात्रा में विजय जुलूस सा नजारा दिखेगा.
दो साल से नहीं निकली थी शोभायात्रा
बता दें कि पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के कारण गोरखपुर में ये आयोजन नहीं हुए थे. हर साल रंगों से सराबोर गोरक्ष पीठ के मुखिया भगवान नरसिंह रथ की सवारी करते हैं और नरसिंह शोभा यात्रा के दौरान सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं. महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ के बाद पीठ के मुखिया योगी आदित्यनाथ सामाजिक समरसता के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं शोभा यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
मंदिर में भस्म होली के बाद होगी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा की शुरुआत
बता दें कि मंदिर में भस्म होली के बाद योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सम्मलित होने के लिए घंटाघर पहुंचेंगे. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है. शोभायात्रा शुरू होने से पहले ध्वज प्रणाम और प्रार्थना की जाएगी. इसके बाद योगी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. और फिर भगवान नरसिंह की आरती करेंगे. इसके बाद शोभायात्रा की शुरूआत हो जाएगी. रंग गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा शुरू होगी. इसके बाद भगवान नरसिंह की महाआरती की जाएगी इस दौरान तुरही और नगाड़ा की आवाज भी सुनाई देगी. बता दें कि इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गई हैं. इन पर रंग घोलकर रखा गया है. हर ट्रॉली पक 15 से 20 स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे. ये पिचकारियों में रंग भरकर लोगों पर बरसाएंगे.
इन रास्तों से निकलेगी शोभायात्रा
भगवान नरसिंह की शोभायात्रा घंटाघर से निकल कर मदरसा चौका, लालडिग्गी होते हुए मिर्जापुर और फिर घारी कटरा से जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर से नखास चौक और फिर रेती चौक होते हुए घंटाघर वापस लौट कर विसर्जित हो जाएगी. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हो रही शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
78 बरसों से निकाली जा रही है भगवान नरसिंह की शोभायात्रा
बता दें कि 78 बरसों से साल 1944 से भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली जा रही है. वहीं 24 बरसों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं. वे रथ पर सवार होकर रंग, अबीर और गुलाल से खेलते हुए शोभायात्रा के आगे चलते हैं. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें
UP Weather Today: यूपी में लगातार गर्मी बढ़ने के संकेत, बारिश को लेकर ये है मौसम विभाग का अनुमान