Gorakhpur News: गोरखपुर में बुलडोजर लेकर बाजे के साथ सड़क पर निकले मुस्लिम, योगी के जीत पर ऐसे मनाई खुशी
Gorakhpur: यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनने पर गोरखपुर के मुस्लिम समाज के लोगों की हैरत में डालने वाली तस्वीर देखने को मिली है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) की पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनने पर गोरखपुर (Gorakhpur) के मुस्लिम (Muslim) समाज के लोगों में भी खुशी है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरी बार सीएम बनने की खुशी में उनके गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Math) स्थित आवास के पास हैरत में डालने वाली तस्वीर देखने को मिली. जिसमें मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर (Bulldozer) लेकर सड़क पर आ गए.
ऐसे निकला जुलूस
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के आसपास के अल्पसंख्यक समाज के लोगों का गोरक्षपीठ से कई पुश्तों का नाता है. वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने मंदिर भी जाते रहते हैं. इस बार भी के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला.
रविवार को जुलूस में लोग बुलडोजर पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ निकले. इस जुलूस में जालीदार टोपी, ढोल नगाड़े, अबीर-गुलाल और पोस्टर लेकर बुलडोजर पर सवार लोगों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. बीजेपी की यूपी में ऐतिहासिक जीत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा यूपी में सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखी.
कैसे मनाई खुशी
बीजेपी के पूर्ण बहुमत की सरकार आने की खुशी हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोगों में भी है. गोरखपुर में भी खासा उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है. इसी खुशी में गोरखनाथ मंदिर के पास बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. गोरखनाथ मंदिर के पीछे रुसूलपुर दशहरी बाग चौक से ढोल-नगाड़े के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए निकले.
क्या बोली बीजेपी नेता
इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद ने कहा कि यूपी में विकास के नाम पर योगी सरकार का डंका बज रहा है. यूपी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है. आज बीजेपी की जीत इसकी गवाह है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ.
कहा कि इस सरकार में मुस्लिम समाज सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है. पूर्व में कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. यूपी में मुस्लिम समाज अब किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है. मुस्लिम समाज ये जान चुका है कि बीजेपी के शासनकाल में मुसलमानों का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा.
जुलूस में कौन कौन हुए शामिल
इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम ने कहा कि सारे मुसलमान प्रभावित हैं. सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि मुसलमान समाज उनसे और वे मुसलमान समाज से प्यार करते हैं. ये सुनकर मुसलमान बहुत प्रभावित हुए हैं. मुस्लिम समाज भी ‘महाराजजी’ को बहुत प्यार करता है. महानगर उपाध्यक्ष फैजान उल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम, मोहम्मद इमरान, इमरान अहमद, रिजवानुल्लाह, महफुर्जुरहमान, इजहार अंसारी, अरबाज, शानू अंसारी, तनवीर आलम उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
CM Ashok Gehlot ने की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, बोले- चुनाव में होती रहती है हार-जीत