UP News: सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- पीएम-सीएम को मिलना चाहिए झूठ बोलने का पद्मश्री पुरस्कार
UP News: सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने गोरखपुर पहुंचकर बीजेपी सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ छल किया है. और उनसे झूठे वादे किए है.
UP News: गोरखपुर पहुंचे सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है. और विजय यात्रा में सीएम के शहर में जिस तरह का जनसैलाब में देखने को मिला है, उससे ये साफ है कि गोरखपुर की सारी सीटों पर सपा जीतने जा रही है. उन्होंने भाजपा को झूठ की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि पीएम-सीएम को झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार या झूठ बोलने का पद्मश्री मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश और सपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए भाजपा के साथ पीएम और सीएम भी घबरा गए हैं.
सरकार ने किए लोगों से झूठे वादे
गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में पहुंचे सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा ना तो अपनी किसी सीट पर जीत पाएगी और ना ही जमानत बचा पाएगी. जनता भाजपा की सरकार को जवाब देगी. क्योंकि कि आमजन, दलितों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के साथ उन्होंने झूठे वायदे किए हैं. उसे पूरा नहीं किया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश का विकास तो दूर अपने जिले का भी विकास नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को असफल, अयोग्य, घमंडी सीएम बताया.
2022 के चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी
उन्होंने कहा कि यूपी पूरी तरह से बर्बाद हो गया. विकास के कार्यों पर ताला डालने वाली सरकार भाजपा को बताते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर से कुशीनगर और गाजीपुर से लगातार 24 घंटे चली विजय यात्रा पहली ऐसी ऐतिहासिक यात्रा है, जिसका इतिहास 2022 में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता ने ऐसी अपेक्षा नहीं की थी. सपा को एक जाति की सरकार बताने वालो से पूछना चाहता हूं कि निषाद, चौरसिया, पाल, सैंथवार, मौर्या, प्रजापति और कुशवाहा का बेटा कहा कलेक्टर है, ये बताएं. कोई जाति का नहीं है. हमारी सरकार को बदनाम करते थे कि 58 एसडीएम यादव के भर्ती कर लिए गए. आज तक लिस्ट नहीं दे पाए. 2022 के चुनाव में जनता इन्हें अवार्ड देने जा रही है. ये सबसे नीचे होंगे. 2012 से भी बदतर स्थिति होगी. आज कृषि कानून वापस ले रहे हैं. 700 शहीद किसानों का जिम्मेदार कौन है.
ये सरकार जनता के साथ छल कर रही है
उन्होंने कहा कि, क्या ये सरकार शहीदों का दर्जा देने के साथ किसानों की गाड़ी चढ़वाकर हत्या करवाने वाले अपने गृह मंत्री को जेल भेजेंगे. ये गुंडों की सरकार है. अपने मंत्री को बर्खास्त तक नहीं किया. इसे यूपी की जनता हटाएगी. चंद उद्योगपतियों के स्वार्थ पर जनता के साथ छल कर रहे हैं. देश को ये गुलाम बनाना चाहते हैं. पीएम मोदी भी जान गए हैं कि योगी सरकार नहीं आने वाली है. यही वजह है कि उन्हें हैलीपैड पर अकेला छोड़ दिए. नौजवान नौकरी मांगेंगे, किसान आय दोगुनी बताएंगे, बहन-बेटी की इज्जत लूटी जाएगी, तो वो उसे जिन्ना कहेंगे.
योगी ने राज्य का नहीं मठ का विकास किया है
राजपाल ने ये भी कहा कि एक पत्रकार की हत्या हो गई. किसानों को गाड़ी से कुचलवाया. सीएम कहते हैं कि यूपी में योग्य उम्मीदवार नहीं है. इसलिए वैकेंसी वापस चली जा रही है. बेरोजगार युवा इसका जवाब देंगे. इन्होंने लाशों के कुंभ गंगा के किनारे लगवाए हैं. लाल दुपट्टा रामनाम का भी हटवा दिया. लाशों को कुत्ते खा रहे थे. घोटालेबाजों की सरकार है. सीएम योगी ने गोरखपुर का विकास नहीं किया है. उन्होंने मठ का विकास किया है. और वो तो एम्स में डाक्टर उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.
एम्स में नहीं हो रहा लोगों का इलाज
उन्होंने कहा कि, इस सरकार एम्स में लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. इनके अस्पताल का विकास हो रहा है. विकास एम्स का होना चाहिए. अखिलेश यादव ने 500 बेड का अस्पताल बनवाया. और कोविड काल में वही काम आया. जिन परिवारों के बच्चे मरे, उनका दर्द तक नहीं पूछा. निषाद मल्लाहों ने नाव चलाकर गोरखपुर को बचाया. उनके साथ भी तनाशाही कर रहे हैं. केन्द्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद आरक्षण नहीं दिया. और इन्होंने वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति यूपी में कहीं लगने नहीं दी. प्रतिबंध लगा रखा है.
सरकार बनते ही फूलन देवी की मूर्ति लगवाएंगे
गोरखपुर में निषाद-मल्लाह इस सरकार को जवाब देंगे. सरकार बनते ही फूलन देवी की मूर्ति और स्मारक यहां पर बनाएंगे. सारी सरकारी संपत्ति को प्राइवेट हाथों में देकर गुलाम बनाने का प्रयास कर रहे है. जातीय जनगणना नहीं हो रही है. पिछड़े और दलित भी इस बार भाजपा को वोट देने के मूड में नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ नाम बदलने का काम कर रहे हैं. तीन बार अपना भी नाम बदल चुके हैं. पहले अजय सिंह बिष्ट, फिर आदित्यनाथ योगी हो गए. उसके बाद योगी आदित्यनाथ बन गए. इनके पास कोई काम नहीं है.
ये भी पढ़ें-
MP Weather Report: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट