एक्सप्लोरर
Advertisement
Ease of Doing Business: इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को मिला दूसरा नंबर, नोएडा का है अहम रोल
लीड्स 2021 की रिपोर्ट में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स की सुलभता बढ़ाने में प्रदेश को 2 सालों में छठा रैंक दिया गया है
Ease of Doing Buisness In UP: दुनिया आज एक व्यवसायिक युग में कदम रख चुकी है,ऐसे में अपनी जनता तक किसी उत्पाद को जल्दी से पहुंचाना किसी सरकार की उपलब्धि मानी जाती है, ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश में. दरअसल प्रदेश ने 3 सालों में इज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Buisness) में 14वें रैंक से दूसरा रैंक हासिल किया है, इसके साथ ही प्रदेश ने लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स यानी दूसरे राज्यों में लॉजिस्टिक्स की सुलभता बढ़ाने में 2 सालों में 6वा रैंक हासिल किया है.
प्रदेश को मिला है 3.25 स्कोर
दरअसल लीड्स ने एक सर्वे किया था जिसमें उत्तर प्रदेश को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरा रैंक मिला है. लीड्स 2021 के सर्वे के मुताबिक यह किसी भी राज्य के जरिए सबसे ऊंची छलांग है.वहीं 5 पॉइंट में से प्रदेश को 3.25 स्कोर मिला है. बता दे इससे पहले साल 2018 में सरकार ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति घोषित की थी. इस नीति के अंदर ब्याज सब्सिडी, भूमि उपयोग और विकास शुल्क में छूट, स्टाम्प शुल्क और इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट के साथ कौशल विकास सब्सिडी दिया गया था.
गौतमबुद्धनगर क्यों है अहम?
अगर बात गौतमबुद्धनगर की करें तो यह दिल्ली से सटा हुआ है और एनसीआर रीजन में पड़ता है, वहीं उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर का अहम योगदान भी है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर जिले के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया की लीड्स 2021 की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को दूसरा रैंक मिला. इसकी एक वजह गौतमबुद्धनगर है क्योंकि दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रियल कोरिडोर का 8.5 प्रतिशत और अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का 57 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. वहीं इन दोनों कोरिडोर का जंक्शन ग्रेटर नोएडा में है, जिससे यह उत्तरी भारत में सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बन गया है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में से एक आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास से राज्य के लाभ में वृद्धि होगी.
उत्तर प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज की क्षमता सबसे ज्यादा
जिला सूचना अधिकारी ने बताया की लीड्स 2021 की रिपोर्ट के हिसाब से देश में उत्तर प्रदेश में अधिकतम कोल्ड स्टोरेज की क्षमता के 39.84 प्रतिशत अंश के साथ सबसे ज्यादा संख्या में 689 रेलवे गुड शेड्स है और 2406 कोल्ड स्टोरेज है, इसके साथ प्रदेश में लॉजिस्टिक्स में ट्रेंड लोगों का नंबर भी सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement