UP News: खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मेडल जीतने वाले बनेंगे अधिकारी, तय हुए 24 पद
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खिलाड़ियों के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. अब सरकार अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को गजेटेड ऑफिसर का पद देगी.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खिलाड़ियों के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. जिसमें बताया गया है कि अगर यूपी का कोई खिलाड़ी एशियन गेम्स (Asian Games), ओलंपिक (Olympics), पैरालिंपिक (Paralypmics) और कामनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में मेडल जीतता है तो सरकार उसे गजेटेड ऑफिसर का पद देगी. इस प्रस्ताव पर मंगलवार को कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है.
क्या बोले मंत्री?
यूपी में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बेहतरीन कद उठाया है. मंगलवार को यूपी कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें एशियन गेम्स, ओलंपिक, पारा-ओलंपिक और कामनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले को गजेटेड ऑफिसर का पद देने का फैसला हुआ है. इसके लिए लोक सेवा आयोग के अधीन नौ विभागों के 24 पदों को निकाला गया है. अब पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को इन पदों पर सीधे नियुक्त किया जा सकेगा. इसकी जानकारी देते हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया, "मुख्य सचिव के नेतृत्व में इन एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी."
Gyanvapi Masjid Case: सर्वे पर आज आ सकता है फैसला, जज ने जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होने की बात कही
किस विभाग में कितने होंगे पद?
मंत्री ने बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला किया गया है. जिससे की अच्छा करने वालों को बढ़ावा दिया जा सके. हालांकि ये योजना 1 सितंबर 2020 के बाद मेडल जीतने वालों के लिए ही लागू होगी. जो 24 पद निकाले गए हैं वो माध्यमिक शिक्षा, बुनियादी शिक्षा, गृह विभाग, पंचायती राज, युवा कल्याण, परिवहन विभाग, राजस्व वन और ग्रामीण विकास विभाग होंगे. इसमें बीडीओ के चार पद, स्कूलों के सहायक उप निरीक्षक का दो पद, जिला बुनियादी शिक्षा अधिकारी का एक पद, पुलिस उपाधीक्षक के सात पद, जिला पंचायती राज अधिकारी के दो पद, जिला युवा कल्याण अधिकारी के दो पद, रेंज अधिकारी के दो पद, यात्री कर/माल कर अधिकारी के दो पद और राज्य तहसीलदार के दो पद निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ें-