UP Unlock: यूपी में कोचिंग सेंटर खोलने की मिली अनुमति, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना के कम होते मामलों के बीच यूपी सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. छात्र-छात्राओं और कोचिंग संचालकों को इससे काफी राहत मिलेगी.
UP Unlock: उत्तर प्रदेश में कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे गई है. सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी है. कोचिंग संस्थानों कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा साथ ही कोचिंग संस्थान अनिवार्य साप्ताहिक बंदी वाले दिन बंद रहेंगे. छात्र-छात्राओं और कोचिंग संचालकों को सरकार से इस फैसले से काफी राहत मिलेगी.
शनिवार को कोरोना कर्फ्यू खत्म
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार को कर्फ्यू खत्म कर दिया है. नए आदेश के तहत सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू की पाबंदियां रहेंगी. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ये आदेश जारी किया. इस आदेश के बाद अब सोमवार से शनिवार तक आमजन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सामान्य रूप से आवाजही कर सकते हैं.
Government of Uttar Pradesh allows re-opening of coaching centres located outside containment zones, except on the days when the mandatory weekly COVID curfew is imposed. pic.twitter.com/yQpjlFQ2h7
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2021
नियमों का करना होगा पालन
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि, इसे 14 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. लेकिन, लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा.
कम हुए कोरोना के केस
गौरतलब है कि, यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 43 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 16,85,492 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
राकेश टिकैत की पुष्कर धामी सरकार को चेतावनी- नेताओं-अफसरों को यूपी बॉर्डर पर बनाएंगे बंधक !