Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad), आगरा (Agra) और प्रयागराज (Prayagraj) में तीन नए कमिश्नरेट में सोमवार को पुलिस आयुक्तों (Police Commissioners) की नियुक्ति कर दी गई है. सोमवार रात जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई. इस आदेश के अनुसार अजय मिश्रा, प्रीतिंदर सिंह और रमित शर्मा को गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों का तबादला भी किया गया है.


लक्ष्मी सिंह नोएडा की नई पुलिस आयुक्त 
आदेश के अनुसार आलोक सिंह का तबादला लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में किया गया है. इनकी जगह लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ लक्ष्मी सिंह को नोएडा का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसी तरह अशोक मुथा जैन को वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.


इससे पहले हुआ आठ आईएएसों का तबादला
वहीं इससे पहले राज्य के आठ आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर किया गया था. इस ताबदले के बाद प्रतिक्षारत यानी वेटिंग के तीन आईएएस अधिकारियों को भी नया पद दे दिया गया. हालांकि, बीते लंबे वक्त से राज्य में वेटिंग के अफसरों को नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चा चल रही थी.


शासन द्वारा जारी नोटिस में राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अफसर महेंद्र सिंह को अब गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया था. वहीं ग्राम्य विकास के मनरेगा में रेणु तिवारी को अपर आयुक्त बना दिया गया. इससे पहले रेणु तिवारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं.


ये भी पढ़ें-


Mainpuri Bypoll: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तकरार, उपचुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर