UP News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों की छुट्टी बढ़ा दी है. प्रदेश के स्कूल-कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. ये जानकारी अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दी है. इससे पहले सभी स्कूल-कॉलेज को 15 जनवरी तक बंद किया गया था. इसके बाद 16 जनवरी को रविवार के चलते अवकाश था. स्कूल-कॉलेज 17 जनवरी से दोबारा खुलने थे. लेकिन हालात को देखते हुए फिलहाल सरकार ने स्कूल-कॉलेज अभी एक हफ्ता और बंद रखने का फैसला लिया गया है. अब स्कूल-कॉलेज 24 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि इससे पहले हालात की फिर से समीक्षा होगी. हालात अनुकूल होने पर ही स्कूल कॉलेज खुलेंगे.
ये परीक्षाएं स्थगित
हालात को देखते हुए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज ने परीक्षाएं व प्रैक्टिकल स्थगित कर दिए हैं. भाषा विश्वविद्यालय में 27 जनवरी से लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी थीं. अब परीक्षा की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी. नेशनल पीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से चल रही थीं. लेकिन अब 17 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस बीच होने वाली परीक्षाएं पांच फरवरी से रिशेड्यूल होंगी.
स्वास्थ्य प्राथमिकता
वहीं कोरोना के चलते डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में प्रथम और द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर मंथन शुरू हो गया है. AKTU के नवनियुक्त कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा, "विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विवि की प्राथमिकता है." उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में जो छात्र शामिल नहीं होना चाहते उनकी परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी. कोविड महामारी का प्रभाव कम होने पर रूरल एंटरप्रेन्योरशिप पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-