UP News: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब क़ुरैशी (Yaqub Qureshi) का नया ठिकाना अब सोनभद्र जेल (Sonbhadra Jail) है. याकूब के दोनों बेटों को भी यूपी की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. मेरठ जिला कारागार में याकूब और उसके परिवार को वीवीआईपी ट्रीटमेंट (VVIP Treatment) दिया जा रहा था. मामला लखनऊ (Lucknow) तक पहुंचा तो तीनों को अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. 


याकूब क़ुरैशी को मेरठ से सोनभद्र जेल ले जाया गया है. बेटे इमरान को बलरामपुर और बेटे फिरोज को सिद्धार्थनगर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. लखनऊ से हुए इस सख्त एक्शन के बाद याकूब अब अपने बेटों से अलग हो गया है. याकूब क़ुरैशी, अपने बेटे इमरान क़ुरैशी और बेटे फिरोज के साथ मेरठ जेल में बंद था. जेल जाते ही मेरठ जेल प्रशासन ने याकूब एंड फैमली को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जेल मेनुअल ने भी याकूब के रसूख के आगे घुटने टेक दिए. जेल में याकूब के रिश्तेदारों और जानकारों की तादाद भी हर रोज बढ़ रही थी.


शासन के निर्देश पर हुआ ट्रांसफर- जेल प्रशासन
याकूब और उसके परिवार जो भी मांग करते थे, उन्हें दिया जाता था. आरोप लग रहे हैं कि याकूब से इसके लिए जेल प्रशासन मोटी रकम वसूल रहा था. शिकायत जब लखनऊ पहुंची तो डीजी जेल आनंद कुमार ने एक गोपनीय जांच कराई. एबीपी गंगा को ये तमाम जानकारी जेल सूत्रों से मिल रही थी. एबीपी गंगा ने इस बात का सबसे पहले खुलासा किया था कि याकूब और उनके बेटों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है. याकूब सोनभद्र, बेटा इमरान बलरामपुर और बेटा फिरोज सिद्धार्थनगर जेल शिफ्ट कर दिए गए हैं. जब जेल अधिकारियों से जेल शिफ्ट करने का कारण पूछा गया तो सिर्फ इतना कहा की पता नहीं, शासन से निर्देश आया है.


ये भी पढ़ें -


Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, लाखों की संपत्ति कुर्क, एक हफ्ते में दूसरी बार हुई कार्रवाई