Tokyo Olympics: ओलिंपिक खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सम्मानित किया. लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का सम्मान किया.


ओलिंपिक में व्यक्तिगत खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू व पहलवान रवि कुमार दहिया, कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू, पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना व पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया गया. इतना ही नहीं, चौथे स्थान पर आने वाली महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया व महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी विशेष सम्मान दिया गया.


टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यूपी के प्रियंका गोस्वामी (एथलेटिक्स), सौरभ चौधरी (शूटिंग), सतीश कुमार (बाक्सिंग), मेराज खान (शूटिंग), अरविंद सिंह (रोइंग), शिवपाल सिंह (एथलेटिक्स), ललित उपाध्याय (हॉकी), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), सीमा पुनिया (एथलेटिक्स) और वंदना कटारिया (महिला हाकी) को भी विशेष पुरस्कार दिया गया.


एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये


एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, मीरा बाई चानू व रवि कुमार दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड रुपये, वीपी सिंधू, बजरंग पुनिया व लवलीना व पुरुष हॉकी टीम के सदी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई. महिला हाकी टीम की सभी सदस्यों, दीपक पुनिया और अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई.


यह भी पढ़ें-


तालिबान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- समर्थन करने वाले भारतीयों को कैसे फटकारा


तालिबान के समर्थन में आए मुनव्वर राणा, कहा- तालिबान ने किसी भी भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाया