Ghazipur News: आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया जाना शुरू, जानिए- कबतक मिलेगा आपको और कितना पहुंच चुका है
गाजीपुर जिले में लगभग 3,800 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 1,122 मोबाइल फोन जिले को भेजा गया है. बाकी आशा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे राउंड में मोबाइल फोन भेजा जाएगा.
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई घोषणा और सौगात देने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश में 80 हजार आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन देकर डिजिटलीकरण की तरफ रुख करने का संदेश दिया गया है. जनपद गाजीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभाकक्ष में सहकारिता राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत के हाथों 14 आशा कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देकर इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई.
जिले को भेजा गया 1,122 मोबाइल फोन
गाजीपुर जिले में लगभग 3,800 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 1,122 मोबाइल फोन जिले को भेजा गया है. बाकी आशा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे राउंड में मोबाइल फोन भेजा जाएगा. आज के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के आशा कार्यकर्ता को मिलने वाले 750 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने की घोषणा सुनते ही आशा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य लोगों ने सभी आशाओं को बधाई दिया
पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्टफोन- मंत्री
इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है. ऐसे में आशा कार्यकर्ता जो ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य व्यवस्था की एक मजबूत कड़ी हैं और इस मजबूत कड़ी को और मजबूत करने के लिए और उनके कार्यों मे पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया गया है.
अखिलेश यादव के द्वारा 1 दिन पहले दिए गए बयान कि सरकार भूख और बेरोजगारी की बात करने की बजाय एबीसीडी और अक्षरों का ज्ञान दे रही है पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अभिभावक की भूमिका में माता और पिता का रोल निभा रहे हैं और जनप्रतिनिधि सदा जन सेवा में लगे हुए हैं ऐसे में विपक्ष का काम है कहना और वे कहते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: