Manish Gupta Death Case: गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. जब तक सीबीआई मामले को टेक ओवर नहीं करती, तब तक एसआईटी जांच को आगे बढ़ाएगी. सीबीआई के मामला अपने हाथ में लेने तक मामले की जांच गोरखपुर से स्थानांतरित कर कानपुर में विशेष रूप से गठित एसआईटी के जरिए की जाएगी.


मामले के सीबीआई जांच की सिफारिश के साथ ही मनीष गुप्ता की पत्नी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही परिवार को 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार के जरिए देने के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिए दिए गए हैं. दरअसल, कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत मामले में अभी तक किसी भी पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे.


सीबीआई जांच की मांग


उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है. पुलिस अधिकारी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक दोषी पुलिसवाले गिरफ्तार नहीं हुए हैं. सरकार की तरफ से भी आश्वासन में लिखित रूप से कुछ नहीं दिया गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में CBI जांच की मांग की थी. जिसके बाद अब योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.


बता दें कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सियासत अब तेज होती दिखाई दे रही है. हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने कहा था कि मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को विकास प्राधिकरण में ओएसडी (OSD) की नौकरी दी जाएगी.


संदिग्ध हालात में मौत


बता दें कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मनीष गोरखपुर के एक होटल में अपने दोस्तों से मिलने आए थे. आरोप है कि देर रात कुछ पुलिसकर्मी घुसे और उन्होंने मनीष की जमकर पिटाई की. मनीष को इलाज के लिए निजी अस्‍पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:
Manish Gupta Case: मनीष गुप्ता मामले में अखिलेश यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा- 'पत्नी ने उनको आईना दिखाया है'
Manish Gupta Case: आरोपी पुलिसवालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं, मनीष गुप्ता की पत्नी ने उठाए सवाल, CBI जांच की मांग की