UP Scholarship Scheme: आप पढ़ना चाहते हैं? UP सरकार देती है कई तरह की स्कॉलरशिप, जानें- स्कीम, अप्लाई और एलिजिबिलिटी
UP Scholarship Scheme: आर्थिक स्थिति की वजह से उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी. वे यूपी सरकार की उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
UP Scholarship Scheme: कई होनहार और मेधावी छात्र अक्सर आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से शिक्षा प्राप्त करने में वंचित रह जाते हैं. ऐसे सभी छात्रों की शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रो की शिक्षा के लिए यूपी स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए यूपी के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं कि कैसे और कहां आवेदन करें और किन डॉक्यूमेंट्स की जररूत होगी.
हर साल गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर साल गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस स्कीम का लाभ उठाकर छात्र अपनी पढ़ाई से जुड़े खर्च निकाल पाते हैं और बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. गौरतलब है कि हर साल 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बांटी जाती है. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हर साल तकरीबन 57 लाख छात्रवृत्ति बांटता है. इस साल यूपी के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख 43 हजार 929 छात्रवृत्तियां दी गई थी. इतना ही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस, पीसीएस आदि की तैयारी करने के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ लांच की है. इस योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
यूपी छात्रवृत्ति के अंतर्गत कई तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है
1 माइनॉरिटी वेलफेयर- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के जरिए माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है. ये छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन धर्म के छात्रों को प्रदान की जाती है.
2- बैकवर्ड क्लास वेलफेयर- वहीं पिछड़े वर्ग में आने वाले छात्रों को भी यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. वे सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.
3- एससी/एसटी-यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. वह सभी छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है एवं पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
4-जनरल-प्रदेश के जनरल कैटेगरी के छात्रों द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. छात्रों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति की प्राप्ति की जा सकती है.
यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए कैसे करें आवेदन- सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप के लिए छात्र UP Scholarship के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन पत्र सर्च कर सभी मांगी गई जानकरी सही से भरकर जमा कर दें.
यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए एलिजिबिलिटी
- आवेदनकर्ता यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए
- छात्र-छात्राओं ने किसी कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में दाखिला न लिया हो.
- कक्षा 8 पास कर कक्षा 9 में दाखिला लिया हो,
- कक्षा 10 पास करके 11 में दाखिला लिया हो
- कक्षा 11 पास करके कक्षा 12 में दाखिला लिया हो.
- क्लास 12 पास करके किसी पीजी डिप्लोमा या आईटीआई में एडमिशन लिया हो.
यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए डॉक्यूमेंट्स
- आवेदनकर्ता के पास पिछली कक्षा की मार्कशीट जरूर होनी चाहे
- जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आधार कार्ड अनिवार्य है.
- आय प्रमाण पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है.
- आवेदन करने के लिए रिसिप्ट नंबर भी होना जरूरी है.
- क्लास का रोल नंबर भी अनिवार्य है.
- आवेदनकर्ता के पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें