UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सदन में दिया जवाब, कहा- कोरोना की दूसरी लहर में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत
UP News: उत्तर प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने कांग्रेस के MLC दीपक सिंह के जवाब में यह बात कही है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. जिसे 17 वीं विधानसभा का का आखिरी सत्र भी कहा जा रहा है. वहीं सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया है की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में जानकारी मांगी थी. जिस पर राज्य स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन कमी से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण काफी लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अप्रैल से जून के बीच देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया था. इस दौरान देश के कई राज्यों में हजारों लोगों की मौत ने दहला दिया था. वहीं इसी दौरान कई इलाकों में ऑक्सीजन की भारी कमी की बात निकल कर सामने आई थी.
इसे भी पढ़ेंः
आखिर क्यों OBC आरक्षण बन गया है ठाकरे सरकार के लिए गले की फांस ?
वहीं बीचे सत्र के दौरान केंद्र सरकार को यह दावा करते देखा गया था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है, जिस पर विपक्ष के हंगामे के बाद सरकार ने बताया था कि उन्होंने यह टिप्पणी राज्यों की ओर से दी गई जानकारी के बाद की थी.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली की राह हुई आसान, Singhu और Ghazipur border से शुरू हुआ आवागमन