UP School Closed: कोरोना के कारण फिर बढ़ाई गई यूपी में स्कूल खोलने की तारीख, परीक्षाओं को लेकर भी ये हुआ निर्णय
UP School Reopen: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में स्कूल और कालेज की छुट्टी बढ़ा दी है. इसके अलावा कुछ परीक्षाओं की तारीखें भी टाल दी गई हैं.
![UP School Closed: कोरोना के कारण फिर बढ़ाई गई यूपी में स्कूल खोलने की तारीख, परीक्षाओं को लेकर भी ये हुआ निर्णय Uttar Pradesh Government School Closed Due to Corona Omicron Increasing New Cases UP School Closed: कोरोना के कारण फिर बढ़ाई गई यूपी में स्कूल खोलने की तारीख, परीक्षाओं को लेकर भी ये हुआ निर्णय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/234f3851d9ed81a5a2b938445b70fc6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टी को बढ़ा दिया है. राज्य सरकार द्वारा अब 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दी है. पहले ये स्कूल 15 जनवरी तक के लिए बंद किए गए थे.
फिर होगी समीक्षा
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय रविवार को यूपी सरकार ने लिया है. राज्य सरकार द्वारा पहले 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था. वहीं 16 जनवरी को रविवार के कारण स्कूलों में छुट्टी थी. लेकिन रविवार को राज्य सरकार ने आगे भी 23 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी एक हफ्ता और बढ़ा दी है. हालांकि स्कूलों को खोलने पर पहले समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही उसपर कोई निर्णय लिया जाएगा. बढ़ते कोरोना के कारण ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, नेशनल पीजी कॉलेज, भाषा विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. इसके लिए अभी कोई रिशेड्यूल तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी हुआ फैसला
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में प्रथम और द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर मंथन शुरू हो गया है. AKTU के नवनियुक्त कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा, "विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विवि की प्राथमिकता है." उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में जो छात्र शामिल नहीं होना चाहते उनकी परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी. कोविड महामारी का प्रभाव कम होने पर रूरल एंटरप्रेन्योरशिप पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)