General Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को मुद्दा बनाने की तैयारी में है तो वही अब ग्राउंड सेरेमनी के जरिए बीजेपी डबल इंजन सरकार की ब्रांडिंग भी करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ. इसमें 33 लाख 50 हज़ार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए. प्रस्ताव आने के बाद अब इन्हें धरातल पर उतारने की तैयारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित मंत्रियों की बैठक में साफ तौर पर कहा था कि अब जिम्मेदारी है कि कैसे इसे धरातल पर उतारा जाए जिससे कि इकाइयां शुरू हो सकें और लोगों को रोजगार मिल सके.
इसके लिए अगस्त महीने में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराने की सरकार की योजना है. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए जहां योगी सरकार डबल इंजन सरकार की ब्रांडिंग करेगी तो वहीं विपक्ष के आरोपों का भी ये माकूल जवाब होगा क्योंकि विपक्ष ने GIS को लेकर जो आरोप लगाए हैं. अब इस ग्राउंड ब्रेकिंग के जरिए बीजेपी उसका जवाब देने की तैयारी कर रही है.
औद्योगिक घराने शुरू करेंगे अपनी ईकाइयां
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये जो निवेश के प्रस्ताव आए हैं उनमें लगभग छह लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारने की तैयारी है. इसके जरिए जहां तमाम औद्योगिक घराने अपनी इकाइयों के निर्माण का काम शुरू करेंगे तो वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कहीं ना कहीं जो वन ट्रिलियन डॉलर का सपना है सरकार उस पर आगे बढ़ेगी. सरकार के मंत्री साफ तौर पर कह रहे हैं कि हर 6 महीने में जो निवेश के प्रस्ताव आए उन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग के जरिए धरातल पर उतारा जाएगा.
ये भी पढ़ें - Kannauj News: कन्नौज: 'निकाह करो नहीं तो तेजाब फेंककर जान से मार दूंगा', नाबालिग छात्रा को धमकी, केस दर्ज