Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है. राज्य में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. लगातार तबादले की कार्रवाई से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यहां मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटा दिया गया है. इनकी जगह मुथुकुमारसामी बी. को राज्य मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है. कंचन वर्मा का नाम अभी के लिए वेटिंग लिस्ट में चला गया है.


इनका भी तबादला
आईएएस अधिकारी बृजेश नारायण सिंह विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाए गए हैं. इसके पहले वे राजस्व परिषद से संबद्ध थे. वे नोएडा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं लेकिन मार्च 2020 में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार को एसीईओ इनवेस्ट का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 


और तबादले हो सकते हैं
बता दें कि प्रदेश में सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है. खबर है कि, अभी आगे भी कई अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं. कई विभागों में लंबे समय से जमे अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं. इसके पहले 16 अप्रैल को भी 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसमें तीन जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए थे. सीतापुर, आजमगढ़ और हापुड़ के डीएम बदले गए थे. आजमगढ़ के डीएम अमृत त्रिपाठी को वेटिंग लिस्ट में डाला गया था.


ये भी पढ़ें:


Pilibhit: पूर्व मंत्री को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजने वाला सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने बताई ये बात


हनुमान जयंती पर हिंसा: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने की योगी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान के रिएक्शन पर दिया ये जवाब