Vaccination Update: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 'बूस्टर डोज' को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने भी घोषणा की है. 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाया जाएगा. इस पर केंद्र की तरफ से एडवाइजरी आ जाएगी. जो बूस्टर है उसको लेकर भी सभी तरह की तैयारी की जा रही है. बड़े स्तर पर एक वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. घर-घर जाकर भी वैक्सीन लगाई जा रही हैं.
रामगोपाल पर किया हमला
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक यादव जी ने कहा बीजेपी चुनाव टालना चाहती हैं. उनका सीधा सीधा हमला रामगोपाल यादव पर था. जिसमें रामगोपाल यादव ने अपने बयान में हाईकोर्ट पर भी निशाना साधा था. स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की सख्ती करते है या पाबंदियां करते हैं, उसको लेकर चुनाव आयोग का जो निर्णय रहेगा उसके आधार पर चुनाव लड़ने की बात होगी. जैसा कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने निवेदन किया था.
दिशा निर्देशों का होगा पालन
मंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना के मामलों को लेकर क्या तैयारी की जा रही है इसकी भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ रहा है. इसको लेकर एक लाख से अधिक बेडों की व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. इसको लेकर सावधानी भी बताई गई है. 578 नए ऑक्सीजन प्लांट यूपी में लगाए गए हैं. गाजियाबाद में भी 11 प्लांट लगे हुए हैं और प्राइवेट अस्पतालों में भी कई प्लांट लगे हुए हैं. इस समय जो भारी तादाद में भीड़ इकट्ठा हो रही है इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा हमारी सरकार को केंद्र की तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसका पालन होगा.
ये भी पढ़ें-