विश्व विकलांग दिवस पर यूपी के शाहजहांपुर में खिरनीबाग रामलीला मैदान में शुक्रवार को दिव्यांग समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिलें वितरित कीं. इस मौके पर उन्होंने कहा हम अपने आस्था केंद्रों मथुरा,काशी,अयोध्या जो भारत ही नही पूरे विश्व मे पूजनीय है उनका सौन्दर्यकरण और सुदृढ़ीकरण करेंगे. इसमें किसी को कोई परेशानी नही होनी चाहिए.


दिव्यांग समारोह कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने दिव्यागों को ट्राइसाइकिल ईयर स्टिक सहित तमाम दिव्यांग उपकरणों वितरित किए. वहीं ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यागों ने खुश होकर सरकार का धन्यवाद कहा.


आस्था के केंद्र, मथुरा, काशी अयोध्या का होगा सौंदर्यकरण


इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम अपने आस्था केंद्रों का सुदृकरण कर रहे है, इसमें कोई अभियान चलाने की जरूरत नही है.वैसे भी हमारे आस्था के केंद्र मथुरा,काशी,अयोध्या भारत ही नही पूरे विश्व मे पूजनीय हैं. इन तीर्थ स्थलों का हम सौन्दर्यकरण और सुदृढ़ीकरण अवश्य करेगे इसमें किसी को कोई आपत्ति नही होनी चाहिए.


दिव्यांगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती रहेगी सरकार


उन्होंने बताया आज विश्व दिव्यांग दिवस पर 70 लोगों को ट्राइसाइकिल, कान की मशीन समेत 500 उपकरणों को दिया गया है. हम मानते है किसी कारण से दिव्यांग लोगो मे कोई अंग कम होता है लेकिन ऐसी मान्यता है कि ऐसे लोगो मे ईश्वर आम लोगो से कोई अलग गुण जरूर देता है ताकि यह आम लोगो से कुछ अलग कर सकें. हमारी सरकार हर समय ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आती रहेगी ताकि यह लोग अपने को किसी से कम न समझे।


ये भी पढ़ें


RSMSSB Recruitment 2021: RSMSSB ने Motor Vehicle SI के पद पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर