बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में कृषि विश्वविद्यालय की विकास में अहम भूमिका है। कृषि ही विकास का आधार है।
बांदा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने बांदा पहुंची। यहां उन्होंने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मानक उपाधि और पदक देकर कर सम्मानित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को मानक उपाधि और मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनसे अपील करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में निरंतर अनुशंधान करते रहें, ताकि किसानों की स्थिति में और सुधार हो और देश का विकास हो।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सूखे, अशिक्षा, कुपोषण व गरीबी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए गुजरात मॉडल की तर्ज पर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा कुपोषण का शिकार हैं जिसके लिए छात्राओं को प्रारंभ से ही संतुलित आहार की शिक्षा देनी चाहिए।
आनंदीबेन ने कहा कि सूखे से निपटने के लिए जल संचयन पर जोर देना होगा। ज्यादा से ज्यादा तालाब खोदकर जल संचयन कर सूखे से निपटा जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल से ज्यादा पुस्तकों को महत्व दें।