UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने अपने बस्ती दौरे के दौरान मॉडल गांव लेदवा में विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर 9 साल से 14 साल की बेटियों को तीन साल तक टीका लगवाया जाए तो उन्हें कभी कैंसर नहीं होगा. उनका कहना है कि अपनी बेटियों के जीवन को बचाने के लिए लोगों को सरकार से अपेक्षा रखने या निर्भर होने के बजाए 2 हजार की सेविंग कर बेटियों को 2 हजार का टीका लगाकर उनका जीवन सुरक्षित करना चाहिए.


इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'लोग की सोचते हैं कि लड़की है शादी के बाद ससुराल चली जायेगी, वहां जा कर कुछ होगा तो ससुराल वाले इलाज करेंगे. 2 हजार खर्च करने के बाद अगर हमारी बेटी बच जाती है तो यह महंगा नहीं है.' उनका कहना है कि 'वैक्सीन लगवाने के बाद गर्भाशय और सर्वाइकल के कैंसर से बेटी बच जाती है, मैं सभी भाइयों से रिक्वेस्ट करती हूं, सरकार से अपेक्षा मत रखिए बेटी आप की है, आप उसे पढ़ाते हो लाखों रुपए खर्च करते हो, मेरी सलाह है 2 हजार के सेविंग करके बेटी को 2 हजार का टीका जरूर लगवा दें. आप सरकार पर अपेक्षा मत रखिए मित्रों अगर आप को अपनी बेटी प्यारी है, तो उस को कैंसर से बचाइए.'


विकास कार्यों का लिया जायजा


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मॉडल गांव लेदवा में विकास कार्यों का जायजा लिया और विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर राज्यपाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में जाना. इसके साथ ही लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र और किट वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों ने चंद्रयान अभियान को सफल किया. राज्यपाल ने कहा की चंद्रयान अभियान की सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा. इसरो में पचास प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं, जिन्होंने चंद्रयान अभियान को सफल बनाने के लिए दिनरात एक कर दिया.


विश्व गुरु बनने जा रहा भारत


उन्होंने कहा कि 'हमारे देश के वैज्ञानिक चाहे पुरुष हों या महिलाएं उन्होंने दिन-रात काम किया और उनकी मेहनत से आज चंद्रयान चांद पर काम कर रहा है. यह भारत की ताकत है कि अब सूर्य का अभियान शुरू करते हुए आदित्य एल वन को भेजा गया है. यह भारत की ताकत है जो पूरे विश्व ने देखी है, पहले भारत की जो छवि थी वह आज बदल गई है, भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'