Greater Noida Crime: प्रॉपर्टी के लिए पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्या किया बरामद
Crime News: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र पल्ला गांव निवासी किसान बिपतराम की हत्या हो गई है. उनकी हत्या करने वाले सगे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![Greater Noida Crime: प्रॉपर्टी के लिए पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्या किया बरामद Uttar Pradesh Greater Noida Crime Son Murder Father for 15 Bigha Property ANN Greater Noida Crime: प्रॉपर्टी के लिए पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्या किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/b53ae6046f4422f905916c5247e37437_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र पल्ला गांव निवासी किसान बिपतराम की हत्या हो गई है. उनकी हत्या सगे बेटे लोकेश भाटी ने संपत्ति के विवाद के कारण की थी. पुलिस ने आरोपी कलयुगी बेटे को रूपवास गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है. उसके निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया तमंचा कारतूस के साथ इस्तेमाल की गई सैंट्रो कार बरामद कर ली गई है.
क्या है मामला
दादरी पुलिस कि गिरफ्त में खड़ा कलयुगी बेटे लोकेश भाटी ने 26 जनवरी को चितेड़ा रोड पर अपने पिता बिपतराम की हत्या गोली मार कर दी. उस समय वह अपने दूसरे मकान डेल्टा-1 में जा रहे थे. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि जांच में जानकारी मिली कि बिपतराम के दो बेटे हैं. जिसमें लोकेश भाटी बड़ा बेटा और दया बाटी छोटा बेटा है. बड़े बेटे ने अपने पिता से 15 बीघा जमीन अपने नाम करने की बात कही थी. इस पर पिता ने मना कर दिया. इससे नाराज होकर दोनों में झगड़ा हुआ और गांव में ही एक पंचायत बैठा ली गई. पंचायत में भी दोनों बाप बेटों में झगड़ा हुआ. पंचायत में भी बेटे की बात पिता ने नहीं मानी तो बेटा पंचायत में ही उसे देख लेने की धमकी देकर चला गया. पिता अकेले चितेडा रोड से वापस अपने दूसरे मकान डेल्टा-1 में जा रहे थं. तभी रास्ते में ही लोकेश भाटी ने अपने पिता को रोककर गोली मारकर हत्या कर दी.
क्या कहती है पुलिस
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि विपतराम की पत्नी ने बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था. बीते बुधवार दोपहर जब किसान एक पंचायत में जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले तो पीछे से सैंट्रो कार में सवार होकर बेटा लोकेश भी गया था. उसने विपतराम की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दो टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया था. एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीन ने आरोपी बेटे को तमंचे के साथ रूपवास गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने हत्या की बात कबूल ली है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: एटा में कौन है सबसे शिक्षित और धनी प्रत्याशी, जानें किसपर दर्ज हैं कितने मुकदमें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)