Kisan Andolan: कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे हैं किसान, इस मांग को लेकर अब महापंचायत की तैयारी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांवों के किसान पल्ला गांव में साल भर से धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों नए अधिग्रहण कानून बिल की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
UP News: ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांवों के किसान पल्ला गांव में साल भर से लोग कड़कड़ाती ठंड में मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. किसान नए अधिग्रहण कानून बिल की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. जहां एक तरफ चुनावों का बिगुल बज चुका है. पहले चरण यानी कि 10 फरवरी को गौतम बुद्ध नगर में चुनाव होने हैं. लेकिन किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हम काफी लंबे समय से मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की. नेता हमेशा वादे देकर चले जाते हैं.
क्या है मांग
किसान नेता सुनील फौजी का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों और मंत्रियों से कई दौर की वार्ता हुई लेकिन विफल रही. सिर्फ इन लोगों ने आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया. हम लोग अधिकारियों को गांव में तब घुसने देंगे जब हमारी मांगे पूरी होंगी. हम लोग उन नेताओं को ही वोट देंगे जो लोग हमारी मांगों को पूरा करेंगे. हमें नए भूमि अधिग्रहण बिल के अनुसार मुआवजा चाहिए. युवाओं को रोजगार भूमिहीनों को प्लॉट दिया जाना चाहिए. किसानों का कहना कि 30 जनवरी को महापंचायत की जाएगा.
सालभर से चल रहा धरना
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है गौतम बुध नगर में 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होने हैं. हर पार्टी के उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के प्रभावित सैकड़ों किसान आज भी साल भर से पल्ला गांव में धरने पर बैठे हुए हैं. कड़ाके की ठंड है. इस हार्ड कप कपा देने वाली ठंड में भी किसानों के साथ महिलाएं भी देर रात तक धरने में बैठी हुई हैं. यानी कि यह धरना लगभग साल भर से चल रहा है. किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. किसान मनीष भाटी बीडीसी ने बताया कि कई बार मंत्री प्रशासन प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता हुई लेकिन यह कई दौर की वार्ता विफल रही. किसानों को हर वार्ता में मायूसी ही झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-