Greater Noida: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वालों को पुलिस ने दबोचा, जानें क्या-क्या हुआ बरामद
Crime News: ग्रेटर नोएडा की सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
![Greater Noida: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वालों को पुलिस ने दबोचा, जानें क्या-क्या हुआ बरामद Uttar Pradesh Greater Noida Police Arrest two Robber People in Crime ANN Greater Noida: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वालों को पुलिस ने दबोचा, जानें क्या-क्या हुआ बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/35c0d726169ad94372ae86b93494c550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: ग्रेटर नोएडा की सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लोगों से लूटे गए दो मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है. इन बदमाशों ने दो दिन पहले परी चौक से तीन लोगों को लिफ्ट देकर लूटा था. गिरोह का सरगना समेत फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है.
क्या है मामला
पुलिस की गिरफ्त में खड़े आसिफ, शहनवाज दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं. दोनों को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने परी चौक तिराहे के पास से गिरफ्तार किया. डीसीपी अमित कुमर ने बताया कि इन बदमाशों ने 27 जनवरी को परी चौक के पास बस के इंतजार में खड़े तीन लोगों को कार में लिफ्ट दी थी. बदमाशों ने रास्ते में तीनों लोगों को पुलिस चेकिंग का झांसा देकर बीस हजार रुपये और दो मोबाइल ले लिए थे. आरोपियों ने एक पीड़ित के मोबाइल से अपने खाते में फोन-पे के जरिए 16 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर दो आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस कर रही छापेमारी
डीसीपी अमित कुमर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं. वे अपने साथी राजा और साजिद के साथ मिलकर सड़क चौराहों, गोल चक्करों पर खड़े यात्रियों को निशाना बनाते थे. उन्हें लिफ्ट के बहाने और कम किराये का लालच देकर कार में बैठा लेते थे. रास्ते में सरकारी वाहन बताकर चेकिंग के नाम पर यात्रियों से उनके पर्स मोबाइल फोन से रुपये निकलवा लेते थे. इसके बाद यात्रियों को उतारकर गाड़ी को चेक कराने की बात कहकर वापस आने का वादा कर फरार हो जाते थे. पुलिस इनके द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपियों के बिलासपुर दनकौर निवासी दो साथी राजा और साजिद निवासी हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)