Greater Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस लगातार एनकाउंटर को अंजाम दे रही है और शातिर बदमाशों को दबोच रही है. इसी कड़ी में  ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया बदमाश एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम देता था. बीते दिनों उसने मनी ट्रांसफर की एक दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.  पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा भी  बरामद किया है. 

 

ये है पूरा मामला






ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इसी दौरान  पुलिस को एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार तेज स्पीड से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया जिस पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस की  गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया और फिर पुलिस ने दौड़कर घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.  पकड़े गए बदमाश की पहचान निलेश राजपूत के रूप में हुई  है. पुलिस ने बताया कि आरोपी  बीते दिनों इकोटेक-3 थाना क्षेत्र से मनी ट्रांसफर की एक दुकान से 60 रुपये लूट कर फरार हो गया था.  पुलिस तभी से बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी.  पकड़ा गया आरोपी  किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ था. 

 

आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का पुराना अपराधिक इतिहास भी है.