मॉरीशस के नागरिक का बैग चुराने वाले दो व्यक्तियों को, जीआरपी ने किया गिरफ्तार
UP News: हरिद्वार से अयोध्या ट्रैन में जा रहे मॉरिशस के नागरिक का बैग किसी ने चोरी कर लिया था, जिसके बाद जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुकीम और फुरकान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया.
GRP caught the thieves News: हरिद्वार से अयोध्या जा रहे मॉरिशस के नागरिक का बैग ट्रेन से चोरी होने के मामले में जीआरपी पुलिस ने आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मॉरीशस के नागरिक का चोरी गया बैग बरामद हुआ है. जिसमें उनके जरूरी कागजात मोबाइल और पासपोर्ट भी पुलिस ने बरामद किए है. आपको बता दें कि चोरी होने के बाद जीआरपी एसपी के निर्देश पर सीओ जीआरपी ने वारदात के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था.
रेलवे पुलिस ने स्टेशनों पर कैमरे की फुटेज देखीं. मॉरिशस के रॉयल रोड, पेटिट रैफ्रे निवासी जयप्रकाश बुशगोपाल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. वह हरिद्वार से अयोध्या जाने के लिए 4 दिसंबर को दून एक्सप्रेस में सवार हुए थे. वह एसी कोच के लोअर बर्थ में थे. रात करीब दो बजे मेंटीनेंस विभाग के तीन लोग उनके पास आए और तापमान चेक कर लगे. वह नींद में थे. वे लोग बार-बार वहां आते रहे. सुबह 05:30 बजे शाहजहांपुर में ट्रेन आने पर उनका बैग गायब मिला. उन्होंने बताया कि भूरे रंग के बैग में पासपोर्ट, 500 यूरो, 10 हजार मॉरिशस मुद्रा, अन्य कागजात व सामान था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज की मदद से चोरों को पकड़ा
चारबाग जीआरपी में तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कर शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रांसफर किया गया. सीओ जीआरपी ने थाना प्रभारी व एसआई के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीमों ने शाहजहांपुर, बरेली व उसके पीछे के स्टेशनों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इंस्पेक्टर रेहान अली ने बताया कि, ट्रेन के कोच के अटैंडेंट व अन्य कर्मचारियों के बयान के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के मुकीम और फुरकान को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी गई नगदी मोबाइल फोन पासपोर्ट एवं जरूरी कागजात बरामद किए गए हैं. यह लोग ट्रेनों में अटैची एवं बैग चोरी का काम किया करते थे.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़: फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 5 महिलाएं बेहोश, फैक्ट्री में मचा हड़कंप