हापुड़ में कलयुगी बाप 3 साल के बेटे को पिला रहा था शराब, जानिए क्या है पूरा मामला!
Hapur Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अपने तीन साल के बेटे को जबरन शराब पिला रहा था, पत्नी के विरोध करने पर मार पीट कर घर से निकाल देने के बाद, पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया.
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एक कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चमरी में एक मासूम बच्चे को उसका ही पिता द्वारा शराब पिलाने का आरोप है, इसका विरोध जब बच्चे की मां ने किया, तो पिता ने मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पति की मार-पिटाई से डरी सहमी मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को पिता के चंगुल से छुड़ाकर मां के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को अपनी हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला चमरी में रहने वाली साईमा ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सलमान रिक्शा चलाता है. सोमवार की शाम को सलमान घर पर आया और वह शराब पीने लगा. इसी दौरान पति सलमान ने उसके तीन वर्षीय बेटे को भी शराब पिलाने की कोशिश की. इसका विरोध जब उसने किया, तो पति सलमान ने उसके साथ मारपीट करते हुए, उसे घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने बताया कि वह दौड़कर कोतवाली में पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने सलमान के कब्जे से तीन साल के मासूम बच्चे को छीनकर मां के हवाले कर दिया. पुलिस ने सलमान को अपनी हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी पिता को हिदायत दी
पुलिस ने महिला की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए फौरन सलमान के चंगुल से बच्चे को निकालकर मां के हवाले कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट और बच्चे को जबरन शराब पिलाने को लेकर हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी पिता को उसकी गलती भी समझाई ताकि आगे वह इस तरह की करतूत न करें.