UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि पुलिस ने हाल ही में उन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीती 12 अक्टूबर को पशु चोरी के दौरान विरोध करने पर एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इन तीनों शातिर बदमाशों को टियाला के पास से गिरफ्तार किया है.


बदमाशों से बरामद हुआ ये सामान


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों बदमाशों के दो साथी अभी भी फरार है. जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है. और साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस दो चाकू सहित घटना में इस्तेमाल की गई एक वैगनआर कार और एक अपाचे बाइक भी बरामद की है.


महिला पर किया था चाकू से वार


आपको बता दें कि 12 अक्टूबर 2021 की रात में ये पशु चोर थाना देहात छेत्र के असोड़ा गांव के एक घर में बंधी बकरी को चुरा कर ले जा रहे थे. तभी घर पर सो रही महिला की आंख खुल गई और उसने बदमाशों का विरोध किया. चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.


पशु चुराकर मीट की दुकान पर बेचते थे बदमाश


आपको बता दें कि हापुड़ एसपी ने एसओजी टीम और थाना हापुड देहात की टीम को इस घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. क्राइम ब्रांच और थाना देहात टीम ने इन शातिर पशु चोरों को टियाला के पास से गिरफ्तार किया है. जो फिर से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. ये शातिर पशु चोर पशुओं को चुराकर दुकानों पर मीट बनाने वालों को बेच दिया करते थे. गिरफ्तार बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज है. और ये सभी बदमाश मेरठ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी को मायावती ने बताया किसानों की जीत, अखिलेश यादव ने कसा तंज


UP News: पति निकला पत्नी का हत्यारा, रिश्तों के बीच अनबन बनी कत्ल की वजह