UP News: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लंबे वक्त से चल रहा है. उधर उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो चली है तो किसान नेताओं ने भी जनता के बीच जाकर अपने मुद्दों पर संपर्क करना तेज कर दिया है. साथ ही किसान नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने आंदोलन से जोड़ने की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हापुड़ में पहुंचे. दरअसल गढ़मुक्तेश्वर में भाकियू की तरफ से गढ़ गंगा मेले का आयोजन किया जा रहा है. राकेश टिकैत ने मेले में पहुंचकर अधिकारियों के साथ भी व्यवस्था पर बातचीत की.


एक भूल कमल का फूल, इसका सफाया करो


वहीं मंच पर राकेश टिकैत ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर तीखे तेवर अपनाए. इस दौरान राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर तीखा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि इसका सफाया करना पड़ेगा, एक भूल कमल का फूल, इसका सफाया करो. ये जहां जहां पर उगे वहां वहां पर बर्बाद कर दे. इसको निपटाओ यहां तों जनता इनको वोट देती नहीं. मगर बेईमानी से जीत जाओ तो कुछ पता नहीं.


इस सरकार को उखाड़ फेंकना है- राकेश टिकैत


इस दौरान राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार किसी की भी बातों को नहीं सुन रही है. इसलिए सरकार को भगाना होगा. अगर ये सरकार बदमाशी करके जीत जाए तो बात अलग है क्योंकि अभी हमने पिछले जिला पंचायत चुनाव में देखा था. जिस तरह से इन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और जिसने इन्हें वोट न देने की बात कही उसके घर मकान तक गिराने की कोशिश की गई. राकेश टिकैत ने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें.


ये भी पढ़ें-


Pilibhit Gangrape: नाबालिग से गैंगरेप पर बवाल, सपा-कांग्रेस का प्रशासन पर गंभीर आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस, तिरंगा यात्रा और वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा