UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur Viral) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद अब यूपी में सांड के बाद नीलगाय (Nilgai) चर्चा में आ गई है. जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक नीलगाय कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसते हुए दिखती है.


क्या है घटना
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक नीलगाय का है. वीडियो में नीलगाय एक कार पर चढ़ कर उसके सामने वाला शीशा तोड़ती है. शीशा तोड़ने के बाद वो अंदर घुस जाती है. इस घटना में में कार चालक को भी कई जगह चोटें आई हैं. घटना मेरठ के गांव अशीलपुर निवासी फुरकान के साथ घटी है. जब वे बुधवार शाम को गढ़नगर से वापस घर लौट रहे थे. वो जैसे ही झड़ीना गांव के पास पहुंचते हैं अचानक जंगल से निकलकर नीलगाय आ गई. कार चालक कुछ सोचता उससे पहले ही नीलगाय कार के बोनट पर चढ़ गई. 



किसानों की समस्या
बताया जाता है कि नीलगाय ने बोनट पर चढ़ने के बाद पहले सामने वाला शीशा तोड़ा फिर उसने चालक के दूसरी ओर का शीशा तोड़ दिया. इस घटना के दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं नीलगाय के शरीर से बहुत खून गिर रहा था और वो गाड़ी के शीशे में फंसने के बाद तड़प रही थी. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसके कारण नीलगाय की चर्चा चल रही है. बता दें कि किसान नीलगायों को लेकर लगातार परेशान रहते हैं. यूपी के अलावा बिहार में भी नीलगाय फसलों को क्षति पहुंचाते रहती हैं. वहीं पिछले दिनों यूपी में सांड को लेकर भी काफी चर्चा रही.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक क्यों बनाया, इस सवाल पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दिया यह जवाब


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हैं Maharashtra के 1200 छात्र, उदय सामंत ने PM मोदी को पत्र लिख की ये मांग