(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज: तीसरे दिन भी जारी है टंकी पर नौटंकी, एनडीआरएफ ने भी खड़े किये हाथ, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
सरकारी अमला एक तरफ तो रस्सियों के सहारे इन्हें खाने-पीने का सामान भेज रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें अब आपरेशन के ज़रिये ज़बरदस्ती नीचे उतारने की भी कोशिशों में जुटा हुआ है.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में हरदोई से आया एक परिवार पिछले तीन दिनों से पानी की टंकी पर चढ़कर फिल्म शोले का वीरू बना हुआ है. परिवार अपने साथ पेट्रोल की बोतलें और गैलन लिए हुए है और लगातार खुद को ज़िंदा जलाने व नीचे कूदने की धमकी दे रहा है. इन्हें समझाने बुझाने और नीचे उतारने की प्रशासन की अब तक की सारी कवायदें नाकाम साबित हुई हैं. हरदोई से आए अफसरान भी इन्हें समझा सकने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
सरकारी अमला एक तरफ तो रस्सियों के सहारे इन्हें खाने-पीने का सामान भेज रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें अब आपरेशन के ज़रिये ज़बरदस्ती नीचे उतारने की भी कोशिशों में जुटा हुआ है. इसके लिए टंकी के चारों तरफ डबल लेयर का जाल लगाया जा रहा है. इसके साथ ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिग्रेड के साथ ही कई दूसरे विभागों की टीमें भी लगाई गई हैं. हरदोई से आए परिवार के छह सदस्य शनिवार सुबह छह बजे से बेली इलाके की पानी टंकी पर चढ़े हुए हैं.
पूरे बेली इलाके में अफरा तफरी का माहौल
परिवार के मुख्य सदस्य एडवोकेट विजय प्रताप अपने भाई के अपहरण केस और एक बन्दर की मौत की सीबीआई जांच कराए जाने, ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराए जाने, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर टंकी पर चढ़े हैं. ये सभी मांगें हरदोई जिले की स्थानीय हैं और इनका प्रयागराज से कोई वास्ता नहीं है. परिवार इससे पहले हरदोई और लखनऊ में भी इसी तरह टंकी पर नौटंकी कर चुका है. सरकारी अमला इनकी काउंसलिंग करने और नीचे उतारने की कोशिशें करके हार चुका है. एनडीआरएफ की टीम को भी कुछ नहीं सूझ रहा है.
प्रशासन के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सरकारी अमला जब भी कोई हरकत करता है तो टंकी पर चढ़ा परिवार खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने और टंकी से कूदने की धमकी देने लगता है. सरकारी अमला बिना किसी नुकसान के इन्हें नीचे उतारना चाहता है. टंकी पर हो रही नौटंकी से पूरे बेली इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
यह भी पढ़ें-
सपा ने दूसरे दलों को चौंकाया, कांग्रेस-बसपा के कई नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन