UP News: हरदोई (Hardoi) के संडीला कोतवाली इलाके में घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. परिजन उसको घायल अवस्था में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला (Health Center Sandila) पहुंचे थे. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. लेकिन जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही प्रधानपति समेत चार लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पड़ताल की.


क्या है मामला
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात संडीला कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में हुई. यहां के रहने वाले 55 वर्षीय बाल गोविंद पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश अपने घर के बाहर बंधी भैंस की चौकीदारी करने के लिए घर के बाहर ही सो रहे थे. रात में उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर उनको गोद कर घायल कर दिया गया. उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर निकले और हमलावरों को भागते हुए भी परिजनों ने देखा है ऐसा परिजनों का कहना है. परिजनों ने घायल बाल गोविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाल गोविंद की जिला अस्पताल में मौत हो गई और चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली.


क्या बोले मृतक के परिजन
इस मामले में मृतक के भाई व अन्य परिजनों का आरोप है कि उनके ही गांव के रहने वाले प्रधानपति अभिजीत वर्मा, गंगाराम, अमित मौर्य और सियाराम से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते लोगों ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें सजा हुई थी और हाईकोर्ट में अपील पेंडिंग चल रही है. आरोप है कि इसी के चलते इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. 


क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि थाना संडीला पुलिस को सूचना मिली कि जलालपुर गांव में एक व्यक्ति पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. जिसके बाद घायल अवस्था में उनको सीएचसी संडीला लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए. उन्हें जिला अस्पताल हरदोई में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Bihar News: विधानसभा न जाकर सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में किया कैंप, क्या करेंगे कोई बड़ा सियासी धमाका?


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने दी Holi की बधाई, कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं त्योहार