Madrasa Survey: हरदोई में जल्द शुरू होगा मदरसों के सर्वे का काम, मांगी जाएगी ये सभी जानकारी
यूपी सरकार के निर्देश पर हरदोई (Hardoi) में भी मदरसों के सर्वे (Madrasa Survey) का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस दौरान मदरसों से कई जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है.
UP Madrasa Survey: यूपी सरकार के निर्देश पर हरदोई (Hardoi) में भी मदरसों के सर्वे (Madrasa Survey) का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी (Hardoi DM) के निर्देशानुसार जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू हो चुका है. सर्वे अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की संयुक्त समिति से कराया जाएगा.
इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पांच अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाना है. जिसके लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने निर्देशित करते हुआ बताया है कि मदरसों से क्या जानकारी मांगी जाएगी.
अधिकारी मांग रहे ये जानकारी
अधिकारी ने कहा है कि मदरसों के संबंध में समस्त सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर जैसे मदरसे का नाम, मदरसे का संचालन करने वाली संस्था का नाम, स्थापना का वर्ष और मदरसा किराये की जानकारी देनी है. इसके अलावा निजी भवन, भवन छात्र-छात्राओं हेतु उपयुक्त है या नहीं, मदरसे में पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था, मदरसे में कितने छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है.
इसके अलावा मदरसे में कितने शिक्षक हैं, मदरसे में लागू पाठ्यक्रम, मदरसे की आय स्त्रोत, क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र किसी अन्य विद्यालय में नामांकित तो नहीं हैं इसकी जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा मदरसा किसी गैर सरकारी समूह या संस्था से मदरसे की संबद्धता यदि है तो विवरण और अन्य संबंधित सूचनाएं देनी होगी. इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-