Crime News: हरदोई (Hardoi) जिले के पिहानी कस्बे के मोहल्ला सर्कसपूरा से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शुक्रवार रात एक बेटे ने पिता की पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है. पुलिस तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
घरेलू विवाद में बेटे ने किया पिता पर वार
दरअसल सर्कसपुरा निवासी नबी के चार पुत्र हैं. एएसपी दुर्गेश ने बताया कि शुक्रवार को किसी पारिवारिक विवाद को लेकर नबी का अपने एक बेटे से झगड़ा हो गया. बहस के दौरान बेटा चाकू उठा लाया और फिर पिता पर वार कर दिए. उसके बाद वो मौके से फरार हो गया. घटना के बाद अन्य परिजनों नबी को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ,अतिरिक्त कोतवाल एमपी सिंह और उप निरीक्षक मारकंडेय सिंह मौके पर पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल नबी को जिला अस्पताल रेफर किया. जहां पर उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया. एएसपी का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पिहानी के सर्कसपुरा मोहल्ला है. वहां पर मोहम्मद नबी जिनकी उम्र लगभग 50 साल, को उनके बेटे ने घरेलू विवाद को लेकर चाकू मार दिया. जिसके बाद इलाज कराने के लिए सीएससी गए जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. लेकिन उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. उन्होंने बताया कि, इनके तीन बेटे और भी हैं. तहरीर मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.