UP News: हरीश द्विवेदी ने बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, बताया क्या है उद्देश्य
Sansad Khel Mahakumbh: बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों, अधिकारियों के साथ, सांसद खेल की शुरुआत की. इस बार बस्ती के 14 ब्लाक में सबसे पहले खेल महाकुंभ की शुरूआत की गई.
Basti: पिछले साल की तरह इस साल भी बस्ती जनपद में सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में आज जिले के सभी 14 ब्लॉकों पर एक साथ सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों सहित बस्ती लोकसभा के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद रहे. इसके अलावा बस्ती मंडल के कमिश्नर, डीएम, सीडीओ और एसपी ने भी एक-एक ब्लॉक पर जाकर सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया.
गौरतलब है कि बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी देश के इकलौते सांसद हैं जिन्होंने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद पिछले साल सबसे पहले अपने जनपद में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था. वहीं इस बार भी बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने सबसे पहले सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत ब्लॉक स्तर पर खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
वहीं सभी ब्लाकों पर उत्तर प्रदेश सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों ने पहुंच कर खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम और गौर ब्लॉक में राष्ट्रीय मंत्रियों, बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. बहादुरपुर ब्लॉक में उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने खेल मेले का उद्घाटन किया.
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरिया और कप्तानगंज ब्लाक में पहुंचकर सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया, इसके बाद ऊर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने बनकटी ब्लॉक पहुंचकर सांसद खेल मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया. वहीं बस्ती मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रुधौली ब्लाक और विधायक अजय सिंह ने परशुरामपुर ब्लाक में सांसद खेल महाकुंभ का फीता काटकर खेल मेले का हुआ शुभारंभ किया.
खेल महाकुंभ को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया उद्देश्य
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे यह प्रतिभाएं भी खुलकर अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदर्शन करें और उन्हें भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सके. वही खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सांसद हरीश द्विवेदी की ये बेहद उम्दा पहल है. उन्होंने आगे कहा कि, इस खेल आयोजन का मकसद है यह कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए, जिससे वह आगे बढ़ सके और जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.
यह भी पढ़ें: