UP Assembly Election 2022: विधान परिषद में विपक्ष के सवाल पर ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत ना होने के जवाब पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की एबीपी गंगा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'पूरे प्रदेश में 22,915 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गई. हम नहीं मानेंगे कि किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई क्योंकि ट्रेन से, प्लेन से हमने ऑक्सीजन मंगाकर उसकी सप्लाई की थी. ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश में कोई भी मौत नहीं हुई. जो मौतें हुईं वह लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. लोगों का फेफड़ा फूल गया था इसलिए उनकी जान चली गई. ऑक्सीजन की कमी कहीं नहीं थी. हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को मुहैया कराए.'


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि डेथ ऑडिट में किसी भी मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी नहीं आयी. उन्होंने विधानसभा के आखिरी सत्र के समापन पर कहा कि अब सभी विधायकों की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जनता की अपेक्षा बहुत होती है. खासतौर से जब सत्ता में हो और जब आप किसी पद पर हों.'


अखिलेश-शिवपाल यादव की मुलाकात पर क्या बोले?


अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'चाचा भतीजा हैं, परिवार एक ही है. मुलायम सिंह यादव के परिवार की पार्टी है, जो लोग झगड़ा किए फिर एक हो गए.' वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि अभी हमने कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की. सर्विलांस बढ़ा दिया गया है. जो भी पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव


CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत...