Coronavirus Third Wave: अयोध्या पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन पर जो सूचनाएं पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय स्तर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आ रही हैं उसको लेकर उत्तर प्रदेश में पूरी तैयारी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 550 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं.
मॉक ड्रिल से हो रहा चेक
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वेंटिलेटर, मैन पावर, पीडियाट्रिक और आईसीयू ये सारी चीजें पिछले एक महीने के अंदर मॉक ड्रिल के जरिए लगातार चेक की जा रही हैं. मरीजों को भर्ती करने की नौबत आती है तो कम से कम हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रहें है. यही नहीं प्रतिदिन दो लाख लोगों की कोरोना जांच हो रही है. बस स्टेशन पर हो रेलवे स्टेशन पर हो सबकी कोरोना जांच कराई जा रही है. 12 से 15 लाख लोगों का प्रतिदिन वैक्सीनेशन हो रहा है. पिछली कोरोना की लहर में प्रदेश में दो लाख बेड की व्यवस्था हुई थी. इस समय हम एक लाख 55 हजार बैड तैयार कर चुके हैं. जहां वेंटीलेशन की जरूरत है वहां लगाया जा रहा है.
ओमिक्रोन को लेकर सरकार सतर्क
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं. प्रदेश सरकार ओमिक्रोन को लेकर पूरी तरह सजग है. दरअसल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में आयोजित गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान वे देश में बढ़ते ओमिक्रोन मामले और तीसरी लहर की संभावना के बीच मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिसको देखते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi Kanpur Visit Live: पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का किया उद्घाटन, सीएम योगी के साथ की सवारी