UP Property Registration Rules: किसी शख्स को प्रॉपर्टी में निवेश करना हो या फिर अपनी पुश्तैनी जमीन का रखरखाव करना हो तो जमीन के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है. लेकिन ये जानकारी हासिल कैसे करें. अगर आप कोई नई जमीन खरीदना चाहते हैं और इस जमीन की लैंड पोजिशन या फिर मालिकाना हक के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए दस्तावेजों के पेचीदा जाल से गुजरना होता है. सरकारी दफ्तरों में टेबल-दर-टेबल घूमना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप घर बैठे किसी भी जमीन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
कैसे चेक करें जमीन का रिकॉर्ड ?
- दरअसल अब राजस्व विभाग का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन हो चुका है और आप कहीं से भी जमीन का डाटा चेक कर सकते हैं. आपको बताते हैं कि कैसे आप जमीन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bhulekhbhunaksha.in या फिर डायरेक्ट लिंक igrsup.gov.in पर जाना होगा.
- जिसके बाद आपको यहां पर स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग से जुड़े कई विकल्प दिखाई देंगे. रजिस्ट्री चेक करने के लिए यहां आपको सम्पत्ति विवरण पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको संपत्ति के प्रकार यानि ग्रामीण या शहरी में से एक चुनना होगा. इसके लिए यहां Rural और Urban का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में अपने जिले को चुनना होगा, फिर तहसील और आखिर में गांव का नाम चुना जाएगा. आखिर में जिस जमीन के बारे में आप जानकारी लेना चाहते हैं उस जमीन का खसरा नंबर आपको सर्च बॉक्स में भरना होगा.
- इसके बाद क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां आप देख सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है, जमीन का स्टेटस क्या है, क्या किसी तरह का लोन जमीन पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें -
इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर
Bahraich: पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था 10 साल की सजा, महिला बहन के घर में मिली