Kanya Sumangala Yojana: यूपी की इस योजना में घर की दो बेटियों का खर्चा उठाएगी सरकार, जानिए किसे मिलेगा फायदा
UP News: उत्तर प्रदेश में लड़कियों के भविष्य को बेहत्तर बनाने के लिए सीएम योगी ने कन्या सुमंगला योजना शुरू की है. जिसमें लड़कियों के जन्म से लेकर शादी तक का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा.
MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana: यूपी (UP) में कन्याओं के भविष्य को बेहत्तर बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adit) ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) का शुभारम्भ किया है. इस योजान के जरिए कन्याओं के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. बता दें कि एक परिवार की दो बेटियों को ये लाभ दिया जाएगा. आइए जानते हैं योजना की पूरी डिटेल......
कैसे मिलता है योजना का लाभ?
योजना के तहत सरकार किश्तों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इसकी पहली किश्त लड़की के जन्म के समय सरकार देती है.
फिर दूसरी किश्त लड़की के टीकाकरण के लिए दी जाती है. इसके बाद स्कूल में क्लास 6 में एडमिशन लेने पर 3,000 रुपये की राशि दी जाती है.
फिर क्लास 8 में एडमिशन के लिए 5,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद क्लास 10 को पास करने पर 7,000 रुपये और 12वीं पास करने पर 8,000 रुपये दिए जाते हैं.
फिर जब कन्या 21 साल की हो जाए तो सरकार उसकी शादी के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana पात्रता
योजना के लिए आवेदक यूपी स्थाई निवासी होना चाहिए.
बता दें कि योजना का लाभ एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं.
योजना में आवेदन करने वाली कन्या के परिवार की कुल आय 3 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए.
वहीं अगर परिवार में जुड़वां बेटियां हुई हो तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा अगर परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है तो उसे भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
साथ ही उस परिवार की दो और लड़कियों भी कन्या योजना का लाभ ले सकते है.
ये है योजना के आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पासपोर्ट-साइज फोटो
मोबाइल नंबर
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट विवरण
यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
अभिभावक पहचान पत्र
निवास पता प्रूफ
MKSY UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 आवेदन फॉर्म
योजना के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आप होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें
फिर आपके सामने फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे की – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता – पिता का नाम, आधार नंबर, आदि भरनी होगी.
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको फॉर्म में दर्ज करना होगा.
इस तरह से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको User ID और password मिले जाएगा.
फिर आप लॉगिन करके आवेदन फॉर्म ले लें और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तवेजों को अपलोड कर सब्मिट पर क्लिक करे दें.
आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी