Fatehpur Triple Talaq: सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार कदम उठाए जाने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में महिला के साथ तीन तालाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दहेज प्रताड़ना और तीन तालाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. 


तीन लाख रुपये और कार की मांग
बता दें कि, जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी शरीफ खान की पुत्री रुकसार का निकाह गांव के रमजान खान के साथ पांच दिसंबर 2018 को हुआ था. रमजान परिवार के साथ नूरानी मंजिल मस्जिद डॉक्टर जाकिर हुसैन नगर जीएम लिंक रोड गोंडी शिवाजी नगर मुंबई में रहता है. शादी के बाद पति रमजान खान, ससुर इदरीश खान, सास सलमा, ननद मुस्कान, मौसेरी सास सलीका बेगम पत्नी लियाकत दहेज से संतुष्ट नहीं थे. ये लोग दहेज में तीन लाख रुपये और कार की मांग करने लगे. इसी दौरान महिला गर्भवती भी हो गई तभी उसे घर से मारपीट कर भगा दिया. 


पीड़िता ने दी तहरीर 
तीन दिसंबर 2021 को रुकसार ननद की शादी में मां नूरजहां के साथ शामिल होने मुंबई पहुंची. तभी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित किया और मां के साथ मायके भेज दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न और पति के जरिए फोन के माध्यम से तीन तालाक दिए जाने की तहरीर दी. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


पुलिस कर रही है कार्रवाई 
मामले को लेकर सीओ योगेंद्र मलिक ने कहा कि थाना गाजीपुर में एक महिला द्वारा अपने पति और ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने तथा पति द्वारा मोबाइल फोन पर तलाक संबंधी आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


Viral Video: गर्भपात के नाम पर झोलाछाप महिला डॉक्टर ने मांगे हजारों रुपये, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन


Kannauj: गांव की दुकान से खरीदकर खाए समोसे, बच्चे की मौत...बच्ची की हालत गंभीर