जालौन: यूपी के जालौन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पहले तो अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
पति ने पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी
बता दें कि मामला कदौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थनगर का है. जहां के निवासी उदयवीर ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जब सुबह होने पर दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर देखा. कमरे के अंदर का मंजर देखकर परिजनों के होश उड़ा दिए. इसके तुरंत बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में जो बात सामने निकलकर आई है उसके अनुसार पति ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. जानकारी मिली है कि पति काफी वक्त से बीमार था और उसकी बीमारी का इलाज कानपुर से चल रहा था. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: बीजेपी ने उन सीटों के लिए क्या रणनीति बनाई है, जिसे वह 2017 में हार गई थी