UP News: जालौन में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है. बीती 9 नवंबर की शाम महिला का पति से मंदिर जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जोकि भयंकर अपराध में तब्दील हो गया.


मंदिर जाते वक्त दिया घटना को अंजाम


जानकारी के मुताबिक पत्नी जब घर से निकली तो रास्ते में घात लगाए हुए पति ने उस पर कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया था. आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. 


पति ने किया पत्नी का कत्ल


बता दें कि पूरी घटना गोहन थाना क्षेत्र के दादनपुर की हैं. जहां पति और पत्नी के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया. हालांकि पत्नी अपने घर से मंदिर जाने की बात को कह कर निकली थीं. लेकिन पति ने उसे जाने से मना किया जब पत्नी नहीं मानी तो गुस्से में आकर पति ने रास्ते में पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किये और उसे मौत के घाट उतार दिया. इसकी जानकारी आस-पास के लोगों ने परिजनों को दी तब जाकर मृतिका का बेटा मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि मां की लाश जमीन पर पड़ी हुई है.


आरोपी की गांव में होने की मिली थी सूचना


इसके बाद बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति की तलाश में जुट गई थीं. जिसके बाद आज गोहन थाना में पुलिस को मुखिबर से सुचना मिली की आरोपी गांव के पास ही आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


वही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि गोहन थाना क्षेत्र में 10 नवम्बर को एक महिला की हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया गया था. जिसमें महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी. बता दें कि आरोपी पति को गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम दादनपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका पत्नी से मंदिर जाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी की पत्नी मंदिर जाने की जिद कर रही थी और वो मना कर रहा था. जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Farm Laws Repeal: नरेंद्र मोदी सरकार के 3 कृषि कानून वापस लेने की 5 वजहें जानिए


UP Vridha Pension Scheme: बुजुर्गों को हर महीने पैसा देती है सरकार, जानिए- क्या है यूपी वृद्धा पेंशन योजना, कौन उठा सकते हैं लाभ और क्या है शर्ते