UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चार आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS Transfer) हुआ है. 16 अगस्त का देर शाम जारी नोटिस में इन अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों के हुए इस तबादले के बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी (Bulandshahr DM) की जिम्मेदारी को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कई शीर्ष अधिकारियों को भी बदला गया है.


बुलंदशहर के वर्तमान जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की जिम्मेदारियों का बढ़ा दिया गया है. अब उनके पास वर्तमान पद के साथ बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार होगा. इसके अलावा बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रहीं निशा को प्रतीक्षारत रहने के लिए कहा गया है.


इसके अलावा कुछ शीर्ष अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. यूपी में कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव डॉ. सरोज कुमार को भी बदल दिया गया है. उन्हें अब सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा यूपी के लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव ज्ञानेश्वर त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 


UP News: बीजेपी के बाद घोषित होगा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष, प्रमोद तिवारी या मोना पर लग सकता है दांव


पहले भी हुआ था तबादला
इससे पहले बीते 30 जुलाई को भी राज्य में 20 पीसीएस 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसमें वाराणसी के डीएम का भी तबादला कर दिया गया था. हालांकि बाद में दो अधिकारियों का तबादला रोका गया था. इसमें 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा का वाराणसी के जिलाधिकारी से ट्रांसफर कर मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया गया था. लेकिन बाद में उनका तबादला रोक कर वाराणसी डीएम के पद पर ही बने रहने दिया गया.


इसके अलावा कैशल राज शर्मा का तबादला निरस्त कर दिया गया था. 2004 बैच के आईएएस अधिकारी विजय विश्वास पंत का मंडलायुक्त आजमगढ़ से प्रयागराज मंडलायुक्त पर तबादला किया गया था. जिसे बाद में निरस्त किया गया था.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी में आठ साल में सुनील बंसल ने चार बार दिखाई अपनी 'धाक', अब इन वजहों से मुश्किल होगी धर्मपाल सिंह की राह