Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में पुलिस ने शनिवार रात को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जंगल में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद उसे और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया कर लिया. छापे में पुलिस को एक दर्जन बने और अधनिर्मित तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.


अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि जैंत थाना क्षेत्र के गांव धौरेरा के जंगल में कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जंगल में तलाशी के दौरान एक स्थान पर आग जलती देखी, तो वहां बैठे लोगों को आवाज दी. इस पर उनमें से एक ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया. उसकी पहचान गोंदा अटस के अकरम के रूप में हुई है.


पुलिस ने इन हथियारों को किया जब्त
मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि उसके दो अन्य साथी भोला और नीरज भी गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक दर्जन तमंचे, दो दर्जन कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. उनके मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. वहीं नोएडा पुलिस को कथित रूप से फोन करके नोएडा के एक जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने पर मानसिक रूप से कमजोर एक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'सदन में फिल्मी डायलॉग मारते हैं CM योगी', कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने BJP पर साधा निशाना