UP Weather News: नए साल पर जो भी लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं उनकी तैयारियों में बारिश अड़ंगा डाल सकती है. भारत मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार जताए हैं. आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि 'पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.'
उन्होंने उत्तर भारत मौसम पूर्वानुमान के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत क्षेत्र से आगे बढ़ चुका है. 27-28 दिसंबर को इधर मौसम खराब था. इसके बाद से शीत लहर और कोहरा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कोल्ड वेव है. नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है. 1 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
उधर, IMD की लखनऊ इकाई ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 31 दिसंबर और 01 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम मण्डलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है तथा अलग-अलग स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में जिन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
कुछ इलाकों में शीतलहर की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर चलेगी. अगले तीन दिनों तक यहां घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको देखते हुए विभाग ने राज्य के करीब 65 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी छह जनवरी तक रहेगा.
हालांकि बीते दिनों राज्य के पश्चिमी इलाके में हुई बारिश के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जब इसी दौरान बहराइच में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है.
संभल में अखिलेश यादव का वादा पूरा करेंगे माता प्रसाद पांडेय, इकरा हसन समेत कई सांसद साथ