UP News: बलिया में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षकों का हुआ पर्दाफाश, हुई ये बड़ी कार्रवाई
UP News: बलिया के प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके बाद उनके खिलाफ वेतन भुगतान की वसूली और FIR दर्ज किया गया है.
Ballia: प्राथमिक विद्यालयों (Primary School) के दो शिक्षकों (Teachers) को फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों (Fake Educational Documents) के जरिये नियुक्ति पाने के आरोप में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) ने बर्खास्त कर दिया है. उन दोनों के विरूद्ध वेतन भुगतान की वसूली और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
मानव संपदा पोर्टल से हुआ फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, "जिले के शिक्षा क्षेत्र सीयर के वाराडीह के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश यादव, वहीं शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय शहीद के सहायक अध्यापक बालकृष्ण यादव के शैक्षिक दस्तावेजों को फर्जी पाया गया है." प्रशासन के अनुसार, "दोनों दूसरे के नाम पर सहायक अध्यापक बने थे, जिसका पर्दाफाश मानव संपदा पोर्टल से हुआ है."
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि, "दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया." जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, फिर अंतिम नोटिस के बाद दोनों शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है.
Yogi Adityanath Shapath Grahan: क्या योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी उनकी मां? क्या भाई को मिला है न्यौता? जानिए दोबारा CM बनने पर क्या है परिवार का रिएक्शन
उन्होंने बताया कि, "ओम प्रकाश यादव फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के जरिए वर्ष 2008 में विशिष्ट बीटीसी में चयनित हुए और वह 31 जुलाई 2011 को कार्यभार ग्रहण किये." जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, "बालकृष्ण यादव गत 29 अगस्त 2016 से काम कर रहे थे." उन्होंने बताया कि, "दोनों फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध राजकोष से किये गये वेतन भुगतान की वसूली और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."
यह भी पढ़ें:
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: यूपी के डिप्टी सीएम की रेस में ये चार नाम हैं सबसे आगे, देखें लिस्ट