Shikohabad: फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) की शिकोहाबाद पुलिस (Shikohabad Police) ने मुठभेड़ में 2 लोगों की हत्या के आरोपी सलीम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में आरोपी सलीम के पांव में गोली लग गई है, जहां फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर (Government Trauma Center) में पुलिस की मौजूदगी में उसका इलाज चल रहा है. सलीम पर आरोप है कि उसने 3 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला संजीदा और व्यक्ति सलीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सिम्मी नाम की एक महिला घायल हो गई.
चबूतरे को लेकर हुए विवाद में चाकू से किया हमला
हमले का आरोपी सलीम शिकोहाबाद के बड़ा मोहल्ला का रहने वाला है. जहां आज चबूतरे को लेकर आरोपी का उसके रिश्तेदार संजीदा और सिम्मी से झगड़ा हो गया, इस झगड़े के दौरान मृतक अकील भी वहां मौजूद था. झगड़े के दौरान तैश में आकर आरोपी सलीम ने धारदार चाकू से तीनों पर हमला कर दिया, यह प्रहार इतना तेज था कि मौके पर संजीदा और अकील की मौत हो गई जबकि सिम्मी नाम की महिला घायल हो गई. हमले में घायल महिला को इलाज के पुलिस ने अपस्ताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसको घर भेज दिया गया.
ओम प्रकाश राजभर और अमित शाह को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, एमएलसी चुनाव पर किया ये दावा
इस घटना के पुलिस ने हरकत में आई, जहां आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. पुलिस की टीम जब आरोपी को पकड़ने गई, तो उसने पुलिस फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी सलीम के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी को सरकारी ट्रामा सेंटर में पुलिस की मौजूदगी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने उस पर दो लोगों की हत्या और एक को घायल करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस का घटना के संबंध में यह है कहना
अखिलेश नारायण एसपी ग्रामीण ने बताया कि "शिकोहाबाद के बड़ा बाजार में रहने वाले सलीम नाम के व्यक्ति की पड़ोस में रहने वाले अपनी रिश्तेदार महिलाओं और पड़ोसी से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान सलीम ने चाकू मार दिया, उसमें महिला संजीदा और अकील नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सिम्मी नाम की महिला घायल हो गयी.''
जिला एसपी ग्रामीण ने आगे बताया कि, "जब पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो, उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदले में पुलिस ने फायर किया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. आरोपी को सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है."
यह भी पढ़ें: