उत्तर प्रदेश: केद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एबीपी न्यूज के पत्रकार के साथ अभद्रता की. दरअसल पत्रकार ने टेनी से लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी जांच में उनके बेटे का नाम आने पर सवाल पूछा था. सवाल सुनते ही मंत्री भड़क उठे और पत्रकार से अभद्रता करने लगे.


अजय मिश्रा टेनी ने एबीपी न्यूज के पत्रकार को धमकाने की कोशिश की


इस दौरान गुस्से आगबबूला नजर आ रहे अजय मिश्रा टेनी ने एबीपी न्यूज के पत्रकार को डराने-धमकाने की पूरी कोशिश की वहीं इस दौरान वहां मौजूद दूसरे रिपोर्टर को मंत्री ने फोन बंद करने की धमकी भी दी. साथ ही टेनी कहते सुने गए कि ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करो...दिमाग खराब है क्या बे ? फोन बंद कर बे.



लखीमपुर से सांसद हैं अजय मिश्रा टेनी


बता दें कि अजय मिश्रा टेनी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सांसद हैं. वहीं मीडिया के सवाल पूछे जाने पर टेनी ने जिस तरह बर्ताव किया है उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या मंत्री जी भूल गए हैं कि मीडिया का काम सवाल पूछना ही है?  क्या इस तरह से वे धौंस दिखाकर या डरा-धमकार क्या मीडिया का मुंह बंद कर सकते हैं. वहीं एबीपी न्यूज का बड़ा सवाल है कि अगर मंत्री ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो न्यया की उम्मीद किससे की जाए.


लखीमपुर कांड सोची समझी साजिश थी


गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.


ये भी पढ़ें


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 की आयोजन तारीखें की घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम


CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत ने पत्नी के साथ दुनिया को कहा अलविदा, जानिए परिवार में और कौन-कौन है