UP News: पीलीभीत में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल
Road Accident: नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवकों की कार पीलीभीत में हादसे का शिकार हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 2 की हालत गंभी है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) के सुनगढ़ी थाना इलाक़े में एक कार के अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर रूप है. जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस (Police) ने इस सड़क हादसे की जानकारी दी.
इस हादसे के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) सतीश शुक्ला ने मीडिया को बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा पीलीभीत माधोटांडा रोड पर थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा के पास रविवार रात 9 बजे के आसपास हुआ. जहां माधोटांडा की ओर से आ रही कार को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक किया, इससे कार ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे घर में जा घुसी.
पिकनिक से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रहने वाले सारांश गंगवार, सुबोध गुप्ता, नितेश गंगवार, राजवीर सिंह और प्रज्वल यादव रविवार को, नए साल का जश्न मनाने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चुका पिकनिक स्थल आए थे. वहां से देर शाम वापस लौटते समय जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई.
हादसे में दो की मौके पर ही हो गई मौत
सीओ सतीश शुक्ला ने बताया कि हादसे में नितेश गंगवार उम्र 26 साल और प्रज्वल यादव उम्र 28 साल की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में से सुबोध गुप्ता और नितेश गंगवार की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)