UP News: सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, जनआंदोलन की भी दी चेतावनी
सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा. वहीं सपा ने मांगे पूरी न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
UP News: सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे. धरना प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने अपर जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय मांग (किसानो , व्यापारियों , महंगाई , बेरोजगारी , कानून व्यवस्था , अवैध खनन व परिवहन समेत अन्य मुद्दे) को लेकर पत्र सौपा.
सपा जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा की वर्तमान बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण छात्र नौजवान किसान व्यापारी मजदूर आदिवासी सभी लोग परेशान हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. डीजल पेट्रोल रसोई गैस सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी परेशान है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. आज जनता बीजेपी सरकार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. बेरोजगारी व्यापक पैमाने पर है. वहीं छात्रों के भविष्य के साथ बीजेपी सरकार खिलवाड़ कर रही है. जनपद सोनभद्र मे व्यापक पैमाने पर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किया जा रहा है.
नौ सूत्रीय मांग पूरी न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही ई टेंडरिंग के माध्यम से अवैध खनन कराने वालों की जांच करने की मांग भी की. वही जिलाध्यक्ष विजय यादव ने नौ सूत्रीय मांग पूरी न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस दौरान धरने को पूर्व विधायक , जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओ में सम्बोधित किया.
ये भी पढ़ें
MP COVID-19 Guidelines: सीएम शिवराज ने सीहोर में लोगों को मास्क लगाकर कोरोना के प्रति किया जागरुक